West Bengal

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आए दो युवकों की मौत

झाड़ग्राम भीषण सड़क हादसा

झाड़ग्राम, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झाड़ग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना झाड़ग्राम थाना अंतर्गत चुनरीमोड़ इलाके की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान विमल सिंह और अमित सिंह के रूप में हुई है। दोनों झाड़ग्राम जिले के बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के नतूनडीही ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात करीब आठ बजे दो युवक सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। भीड़ ने कुछ देर के लिए पथावरोध कर दिया, जिससे यातायात लगभग एक घंटे तक बाधित रहा। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई और सड़क पर यातायात बहाल कराया गया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top