जम्मू, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
बिश्नाह क्षेत्र के गांव चक जराला में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों द्वारा स्थानीय मंदिर के कुएं की सफाई के दौरान एक जंग लगा मोर्टार शेल बरामद हुआ। गांव के लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना थाना बिश्नाह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मोर्टार शेल को सावधानीपूर्वक कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया।
बिशनाह पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और बम निरोधक दस्ते को भी सूचित कर दिया गया है ताकि आगे की कार्रवाई सुरक्षित तरीके से की जा सके। वहीं ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली कि समय रहते यह बरामदगी हो गई और कोई हादसा नहीं हुआ। स्थानीय प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी को आसपास के क्षेत्र में कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और उसे हाथ न लगाएं।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता