Jammu & Kashmir

शराब के अवैध व्यापार/परिवहन में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा- आईपीएस मोहिता शर्मा

Those involved in illegal liquor trade/transportation will not be spared - IPS Mohita Sharma

कठुआ, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अवैध शराब के व्यापार और परिवहन के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने राजबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब की 71 बोतलें बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।।

जानकारी के अनुसार राजबाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय सिंह चिब के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपने क्षेत्राधिकार में नाके के दौरान रोशन लाल पुत्र तरसेम लाल निवासी हरदो मुट्ठी राजबाग जिला कठुआ नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान उसके कब्जे से अवैध शराब की 71 बोतलें बरामद की गईं। इस संबंध में राजबाग थाना में आबकारी अधिनियम की धारा 48 (ए) के तहत एफआईआर संख्या 192/2025 दर्ज की गई है। एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा ने आश्वासन दिया कि शराब के अवैध व्यापार/परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top