शिमला, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव तहसील की ग्राम पंचायत आंध्रा के गांव बड़ापानू में दिवाली से पहले आगजनी की घटना सामने आई है। यहां रविवार दोपहर आग लगने से एक दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने की ये घटना दोपहर करीब ढाई बजे हुआ, जब चमन लाल पुत्र बंसी लाल और दर्शन लाल के साझा मकान में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब आठ कमरे पूरी तरह से जल गए।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक राहत दल मौके पर पहुंचा, मकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
सौभाग्य से इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन खुशियों के पर्व दिवाली से एक दिन पहले प्रभावित परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। स्थानीय प्रशासन ने मौके का निरीक्षण कर राहत प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा