

– प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
सतना, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को चित्रकूट प्रवास के दौरान दीपावली मेला के अवसर पर आरोग्य धाम में मां मंदाकिनी के पंचवटी घाट पर दीपदान किया। उन्होंने यहां प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के साथ दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खडेलवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, कुलगुरू प्रो. भरत मिश्रा, पूर्व सांसद आरके सिंह, कमिष्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस, पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, जिला पंचायत सीईओ शैलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर विकास सिंह, प्रबल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सनातन संस्कृति समृद्ध हो रही है। मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश की सरकार मिलकर चित्रकूट के आध्यात्मिक, पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विकास के लिए अनेक कार्य कर रही है। आगामी समय में चित्रकूट का वैभव तथा गौरव और भी बढ़ेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों तथा चित्रकूट के निवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि चित्रकूट में श्रद्धा और भक्ति का आनंद लगातार बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर पंचवटी घाट पर श्रीराम के गुणों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर दीवारी नृत्य कर रहे कलाकार दलों के बच्चों को प्रोत्साहित किया और बच्चों के बीच पहुंचकर मिष्ठान और उपहार देकर दीपावली की खुशियां बांटी। मुख्यमंत्री ने पंचवटी में चित्रकूट के साधु-संतों से भेंटकर उनका सम्मान भी किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
