Uttar Pradesh

सायं 7:05 से रात्रि 9: 01 बजे के बीच करें दीपावली पूजन

श्री हरि ज्योतिष संस्थान लाइनपार के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा।

मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री हरि ज्योतिष संस्थान लाइनपार मुरादाबाद के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 20 अक्टूबर को कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन गणेश व मां लक्ष्मी जी की पूजा का गोधूलि बेला में मुहूर्त सायं 5.44 बजे से 7.19 बजे तक रहेगा। घरों में पूजन का समय सायं 7.05 बजे से रात्रि 9.01 बजे तक हैं। यह वृषभ स्थिर लग्न रहेगा।

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दोपहर 3:46 के बाद पूजन कर सकते हैं। निशीथ काल पूजा का मुहूर्त देर रात्रि 1.36 बजे से 3.53 तक सिंह लग्न शुभ चौघड़िया मुहूर्त रहेगा। पंडित सुरेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है। इस साल ये तिथि 20 अक्टूबर की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 21 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 54 मिनट तक रहेगी। अमावस्या दो दिन पड़ रही है। हिंदू धर्म में ज्यादातर त्योहारों में उदया तिथि को प्राथमिकता दी गई है। उदया तिथि का मतलब है वो तिथि जो सूर्योदय के समय मौजूद रहे। भले ही ज्यादातर त्योहारों में उदया तिथि ही मान्य होती है लेकिन दिवाली पर्व के साथ ऐसा नहीं है। शास्त्रों अनुसार दिवाली का त्योहार अमावस्या तिथि की रात में मनाया जाता है। इसलिए इस पर्व में प्रदोषकाल व्यापिनी तिथि देखी जाती है। इसलिए 20 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी।

पंडित सुरेंद्र शर्मा के अनुसार दीपावली रात्रि का पर्व है और इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल और निशीथ काल में की जाती है। ये दोनों ही मुहूर्त अमावस्या तिथि के साथ 20 अक्टूबर को मिल रहे हैं। यही कारण है कि दिवाली पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा न कि 21 अक्टूबर को। लेकिन जो लोग अपने ऑफिस में कर्मचारियों के साथ पूजा करते हैं वे 21 अक्टूबर की सुबह लक्ष्मी पूजन कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन अमावस्या तिथि शाम 5 बजकर 43 मिनट तक मौजूद रहेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top