
सहरसा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र सहरसा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जीविका दीदियों ने दिवाली की पूर्व संध्या को लोकतंत्र के प्रति समर्पण का पर्व बना दिया।
जिले के विभिन्न प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराया और लोकतंत्र की मशाल जलाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर जीविका दीदियों ने “पहले मतदान, फिर जलपान” और “एक वोट, एक जिम्मेदारी” जैसे प्रेरणादायक नारे लगाते हुए गांव-गांव भ्रमण किया।
मोमबत्तियों की रौशनी में सजी यह यात्रा न केवल जागरूकता का प्रतीक बनी, बल्कि यह भी दर्शाया कि महिलाएँ आज लोकतंत्र की सबसे सशक्त वाहक हैं। दीदियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें और अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाएं।
डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने बताया कि जीविका के माध्यम से संचालित यह अभियान जिले के हर प्रखंड, पंचायत और ग्राम संगठन स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियाँ मतदाता जागरूकता की अग्रदूत बन चुकी हैं, जो न केवल स्वयं मतदान के लिए तैयार हैं बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रही हैं।
कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएँ, जीविका दीदियाँ और युवा शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।
दीपों के इस पर्व पर सहरसा की धरती पर लोकतंत्र की मशाल जीविका दीदियों के हाथों और अधिक उज्ज्वल हुई। उनके इस प्रेरक प्रयास ने यह संदेश दिया कि —
“दीप जलाओ, मतदाता बनो,
लोकतंत्र को सशक्त करो।”
सहरसा की जीविका दीदियों का यह अभियान न केवल जिले में, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बन रहा है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
