
सीहोर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने रविवार को सीहोर स्थित बीएसआई ग्राउंड पहुंचकर पटाखा बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं पटाखा विक्रेताओं से बातचीत की और बाजार में सुरक्षा, अग्निशमन एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में अग्निशमन यंत्र, पानी के टैंकर, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की योजना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान में निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे न रखे जाएं और दुकानों के बीच उचित दूरी रखी जाए, ताकि सुरक्षा के मानकों का पूर्ण पालन हो सके। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और बाजार का संचालन व्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से सुनिश्चित करें।
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि बाजार परिसर में सुरक्षा गश्त जारी रखी जाए। इसके साथ ही बाजार में आवागमन की व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसके लिए सभी पुलिसबल के जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा, तहसीलदार डॉ अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
