Bihar

फारबिसगंज नगर परिषद की अध्यक्ष ने छठ पूजा घाटों का लिया जायजा

अररिया फोटो:चैन घट का जायजा लेती

अररिया, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर फारबिसगंज नगर परिषद प्रशासन ने अध्यक्ष वीणा देवी के नेतृत्व में घाटों पर की जा रही साफ सफाई और अन्य कार्यों का जायजा लिया।

कोठीहाट रोड स्थित नहर के साथ ही सुल्तान पोखर पर चल रहे साफ सफाई और घाट निर्माण कार्य का जायजा चेयरमैन ने ली। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल, प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह, सशक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व के दौरान साफ सफाई और घाटों पर व्यवस्था को लेकर नगर परिषद प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए हर तरह की व्यवस्था छठ घाट पर की जा रही है। साफ सफाई के साथ घाटों पर पसरे कूड़े कचरों के निष्पादन का काम फिलहाल किया जा रहा है। मजदूरों को लगाकर घाट की सफाई के साथ जमीन के समतलीकरण और जलकुंभी हटाने का काम किया जा रहा है। छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नगर परिषद की ओर से विशेष व्यवस्था की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top