Assam

‘चलचित्रम् राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ की तिथियों में बदलाव

गुवाहाटी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्वोत्तर भारत के प्रमुख सांस्कृतिक आयोजनों में से एक ‘चलचित्रम् राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। विश्व संवाद केंद्र, असम के सहयोग से आयोजित यह महोत्सव पहले 25 और 26 अक्टूबर को ज्योति चित्रबन में होना तय था।

चलचित्रम् के अध्यक्ष नव ठाकुरिया और सचिव भगवत प्रीतम द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि अब यह महोत्सव नई तिथियों — 29 और 30 नवम्बर — को ज्योति चित्रबन परिसर में दो दिवसीय रूप से आयोजित किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि नई तिथियों तक दर्शक और प्रतिनिधि पंजीकरण जारी रख सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व की भांति इस बार भी महोत्सव को सभी का सहयोग और समर्थन मिलेगा।

वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि तिथि परिवर्तन के अलावा महोत्सव से संबंधित सभी नियम, दिशानिर्देश और व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top