Uttrakhand

मेयर किरण व विधायक कौशिक ने रिक्शा चालकों को किया सम्मानित

सम्मानित करते हुए

हरिद्वार, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मेयर किरण जैसल एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने पंचपुरी पैडल एवं ई रिक्शा यूनियन के चालकों को सम्मानित किया और उपहार वितरित किए। रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष राजू मनोचा व महामंत्री प्रेम कुमार ने मेयर किरण जैसल व विधायक मदन कौशिक का फूलमाला पहनाकर और मूर्ति भेंटकर स्वागत किया।

रेलवे स्टेशन गेट स्थित यूनियन कार्यालय पर आयोजित पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए मेयर किरण जैसल एवं विधायक मदन कौशिक ने रिक्शा चालकों की सराहना करते हुए कहा कि देश विदेश से गगा स्नान एवं अन्य धार्मिक कार्यो के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को पंचपुरी पैडल एवं ई रिक्शा यूनियन के चालक बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। सामाजिक दायित्व निभाते हुए यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करना धर्मनगरी हरिद्वार की पहचान है। जिसमें पैडल रिक्शा एव ई रिक्शा चालकों की मुख्य भूमिका है। मेयर व विधायक ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मेयर प्रतिनिधि सुभाषचंद ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष राजू मनोचा एवं महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि यूनियन से जुड़े रिक्शा चालक बाहर से आने वाले यात्रीयों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान स्वामी रविदेव शास्त्री, सुरेश कुमार गुप्ता, शेखर कश्यप, दीपक कुकरेजा आदि ने भी विचार रखे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top