Jharkhand

कौशल विकास के लिए टेरी माइनिंग का एक्सपोजर विजिट संपन्न

एक्सपोजर विजिट की तस्वीर

गोड्डा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गोड्डा जिला में जीतपुर खनन परियोजना के तहत टेरी माइनिंग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय एक्सपोजर विजिट का रविवार को समापन सफल हो गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने झारखंड के प्रमुख कौशल विकास संस्थानों का दौरा किया और कर्मियों के आवश्यक जानकारी दी।

16 से 19 अक्टूबर तक आयोजित एक्सपोजर विजिट में कल्याण गुरुकुल, कौशल कॉलेज, पतरारू डैम और बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कांके की पशुपालन इकाई शामिल थी। योजना के अनुसार आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण सत्र, संस्थागत संवाद और क्षेत्रीय अवलोकन शामिल थे। टेरी माइनिंग के सदानंद सिंह और संतोष कुमार के समन्वय और टीम सदस्य सरबजीत कौर, सुषमा सोरेन, राजू एवं जितेंद्र के सहयोग से यह यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

इस एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में भाग लेने वाली जीतपुर खनन परियोजना क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि ऐसी यात्रा का अनुभव उनके लिए पहली बार है, जिससे उन्हें यह जानकारी मिली कि किस प्रकार से आजकल की लड़कियां और महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करके बड़ी कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकती हैं।

महिलाओं ने बताया कि यह एक्सपोजर विजिट उन लोगों के लिए बहुत अच्छा रहा, जिसके बाद वे गांव में जाकर वहां की महिलाओं को भी इस यात्रा का अनुभव बताएंगी और इससे लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top