Bihar

नालंदा जिले में 23 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

नालंदा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नालंदा जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर नामांकन जांच का काम पूरा हो गया है। कुल 94 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था , लेकिन 23 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब तक 71 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि अभी बाकी है, जिसके बाद असली तस्वीर साफ़ होगी।

जिला प्रशासन ने शनिवार कि देर शाम तक नामांकन की वैध सूची जारी नहीं की थी। इससे कई उम्मीदवारों में नाराजगी देखी गई। निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया कि अधिकांश नामांकन दस्तावेजों की त्रुटि, अधूरी जानकारी या शपथ पत्र की कमी के कारण रद्द किए गए हैं।

बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 8 प्रत्याशियों के पर्चे रद्द किए गए हैं। जिसमें-आफरीन सुल्ताना, प्रफुल्ल कुमार, रियाजुद्दीन, रजत कुमार, राकेश कुमार, राजकुमार पासवान,शशि रंजन सुमन और अशोक कुमार शामिल हैं।

सीटवार रद्द नामांकन की सूची में विधानसभा वैध नामांकन में राजगीर 7 5 नालंदा 10 2 बिहारशरीफ 11 8 हरनौत 11 3 इस्लामपुर 13 0 अस्थावां 8 2 हिलसा 11 3 हिलसा अनुमंडल में भी तीन के नामांकन खारिज किया गया है। जिसमें मुख्यतः हिलसा विधानसभा क्षेत्र में इंद्रजीतपासवान (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडियाडेमोक्रेटिक), सुदामा पासवान (निर्दलीय) और रविंद्र प्रसाद (निर्दलीय) के नामांकन रद्द कर दिएगए हैं।

हिलसा के निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि तीनों उम्मीदवारोंने या तो अधूरी जानकारी दी थी या आवश्यक दस्तावेज नहीं जमा किए थे। दो प्रत्याशी नोटिस के बाद भीजांच में उपस्थित नहीं हुए, जबकि रविंद्र प्रसाद के फॉर्म में प्रस्तावक का नाम तक नहीं था। नालंदा जिले की 7 सीटों पर अब 71 प्रत्याशी मैदान में हैं। नाम वापसी की तिथि पूरी होने के बाद अंतिम सूची जारी होगी।

अस्थावां और नालंदा में दो -दो रद्द किये गये जिनमें मुख्य अस्थावां से गौरी कुमार और अरमान देव के नामांकन खारिज हुए हैं। वहीं नालंदा से जितेन्द्र कुमार और धीरजकुमार का नामांकन रद्द किया गया है। नालंदा की इस्लामपुर विधानसभा में एकमात्र सीट है जहां किसी भी उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं हुआ है। यहां कुल 13 प्रत्याशी अब भी रेस में हैं। राजगीर में 5 रद्द और हरनौत में 3 जिसमें राजगीर से अमरजीत कुमार, देवराज राजवंशी, नगीना पासवान, इंदल पासवान और जगदेव रविदास के नामांकन रद्द हुए हैं। हरनौत से पंकज कुमार, दिवेश कुमार और रवि गोल्डन का नामांकन अमान्य पाया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top