Sports

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से ली बढ़त

भारीय खिलाड़ी फोटो बीसीसीआई एक्स

पर्थ, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच अगला मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने बल्लेबाजी की और वर्षा से बाधित मैच में 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए। बारिश के कारण मैच कई बार रोकना पड़ा, जिसके कारण ओवरों में कटौती की गई और मुकाबला 26 ओवर का कराया गया। भारत की पारी के बाद मेजबान टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत के लिए 26 ओवर में 131 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारत के खिलाफ 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड आठ रन बनाकर आउट हुए। हेड को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है। मैथ्यू भी आठ रन बनाकर आउट हुए। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान मिचेल मार्श और जोश फिलिप ने 50 रन से ज्यादा की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ले गए। टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, इसी बीच 99 के कुल स्कोर फिलिप 29 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में कप्तान मार्श ने 52 गेंदों पर नाबाद 46 रन और मैट रैंशॉ ने नाबाद 21 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।

रोहित-कोहली ने किया निराशइससे पहले भारत की बल्लेबाजी खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए। रोहित और कोहली, दोनों खिलाड़ी 223 दिनों के बाद मैच खेलने उतरे थे। दोनों ने अंतिम बार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। आज जब बल्लेबाजी के लिए तो दोनों ही बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सके। रोहित ने 8 रन बनाए, जबकि कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।

अक्षर पटेल और केएल राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बार-बार आ रही बारिश ने उनकी लय खराब कर दी। बारिश के कारण मैच 26 ओवर कराने का फैसला किया गया। राहुल ने तेजी से खेलना शुरू किया, जिससे भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा। हालांकि, बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में राहुल आउट हो गए। राहुल ने 31 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। इससे पहले अक्षर ने 31 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और भारतीय टीम 26 ओवर में नौ विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवन और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट लिया।—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top