Bihar

दोबारा शराब पीने के अपराध में फंसे मो अफरोज, शराबबंदी कानून के तहत भेजे गए जेल

आबकारी विभाग

सहरसा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब पीने वालों एवं कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबी रोड मछली मार्केट निवासी हॉलिवुड टेलर के मालिक मोहम्मद अफरोज को उत्पाद विभाग ने शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया।

अफरोज पर पहले भी उत्पाद थाना कांड संख्या 122/23 दर्ज था। इसी बीच 16 अक्टूबर 2025 को उसे फिर से उत्पाद थाना कांड संख्या 1059/25 में शराब सेवन करते पकड़ा गया।अभियुक्त द्वारा अपराध को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि अफरोज पहले भी शराब सेवन मामले में अभियुक्त रह चुका है और बार-बार इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जा रहा है।कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए मोहम्मद अफरोज को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि शराबबंदी कानून के तहत बार-बार पकड़े जाने वाले आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि दोहराव अपराध को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top