
जींद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर तीन में शनिवार देर रात को किरयाना दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
महिला दुकानदार मीरा ने बताया कि दुकान में करीब 10 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था। अभी कूछ दिन पहले मीरा ने छह लाख रुपये ब्याज पर लेकर और सामान खरीदा था। दुकान के ऊपर किराये के मकान में रह रहे लोगों ने देखा कि रात को दो बजे दुकान से धुआं उठ रहा है। देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। मीरा ने बताया कि वह वर्षों से इस किरयाना दुकान को चला रही थी और दिवाली के मौके पर बिक्री बढ़ाने के लिए नया माल मंगवाया था लेकिन अचानक लगी इस आग ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। रविवार को मीरा को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंचे और प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त महिला को उचित आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वह दोबारा अपना व्यवसाय शुरू कर सके।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
