Haryana

झज्जर : पुलिस जवानों ने मिठाई बांटकर झोपड़ पट्टी वालों के साथ साझा की दीपावली की खुशियां

झुग्गी झोपड़ी निवासियों को दिवाली की मिठाई भेंट करते यातायात पुलिस के कर्मचारी।

झज्जर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली के अवसर पर पुलिस जवानों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए त्याैहार की खुशियाँ आमजन के साथ साझा की। उन्होंने रविवार को राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को मिठाई वितरित कर शुभकामनाएं दीं। इस पहल से जनता और पुलिस के बीच सौहार्द और विश्वास का वातावरण देखने को मिला।

पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने इलाका क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर यहां रहने वालों को दीपावली की सौगात दी। उन्होंने पुलिस आयुक्त का संदेश सुनाते हुए कहा कि दीपों का पर्व दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और मानवीय संवेदना का प्रतीक है। इसी भावना को साकार करते हुए झज्जर पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर खुशियों की दीपावली मनाई। उन्होंने कहा, पुलिस की इस पहल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ समाज सेवा भी पुलिस की एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस बार दीपावली हमारे लिए खास रही क्योंकि हमें लगा कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए नहीं, बल्कि हमारे दुख सुख में भी सहभागी है। यातायात प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक विजेंद्र कुमार ने बताया कि त्योहारों के मौके पर जरूरतमंदों के साथ खुशी साझा करके उन्हें बहुत सुकून भी मिला है। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वह मिलजुल कर त्योहार मनाए और यातायात नियमों का भी पालन करें।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top