BUSINESS

दाेस्ताें ने की थी टांडा मेहतोली के नितिन की हत्या, दो गिरफ्तार व एक फरार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लक्सर क्षेत्र के ग्राम टांडा मेहतोली में जोहड़ के पास मिले अज्ञात शव की गुत्थी को लक्सर पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य काे तलाश कर रही है।

ग्राम टांडा मेहतोली में जोहड़ के पास बूरा फैक्टरी के पास 16 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस के प्रयासों के बाद शव की पहचान ग्राम टांडा मेहतोली निवासी नितिन पुत्र स्वर्गीय जातिराम के रूप हुई की। नितिन 14 अक्टूबर से लापता था। 18 अक्टूबर को मृतक के भाई नवीन ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर गांव के कंवरपाल उर्फ कल्लू, रवि और रजत पर हत्या का आरोप लगाया था।

एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर को मामले के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपिताें कंवरपाल उर्फ सुमित उर्फ कल्लू (27 वर्ष) और रजत पुत्र रवि (24 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम टांडा मेहतोली कृ को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपित फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि 14 अक्टूबर की रात तीनों दोस्त साथ में शराब पी रहे थे। नशे की हालत में आपसी कहासुनी बढ़ गई और झगड़े के दौरान उन्होंने नितिन को जोहड़ में धक्का दे दिया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपित घर चले गए और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार होने की तैयारी में थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया हैै।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top