
लोहरदगा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
रौशनी का पर्व दीपावली को लेकर पूरे शहर में उल्लास और उत्साह का माहौल है सोमवार को मनाए जाने वाले इस पर्व की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बाजारों में खरीदारी को लेकर दिनभर रौनक बनी रही। मिठाई की दुकानों, साज-सज्जा और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में देर शाम तक खरीदारी का दौर चलता रहा। लोग मिट्टी के दीये, झालर, मोमबत्ती और सजावटी सामग्री खरीदते नजर आए। वहीं सोना-चांदी और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही।
बच्चों में आतिशबाजी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।जगह जगह पटाखों के भी दुकान लगाए गए हैं। जहां
खरीददारों की भारी भीड़ उमड रही है। मिठाइयों के दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड रही है। जबकि लोग अपने घरों की सफाई और सजावट में व्यस्त हैं। प्रशासन ने भी पर्व के मौके पर सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दीपों की जगमगाहट से शहर रोशन हो गया है और लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। जिले में सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
