Uttar Pradesh

एमजीयूजी के मेडिकल कॉलेज में हुई लाइव मिनिमल एंडोस्कोपिक सर्जरी

प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी ने की सर्जरी, साथ में लाइव चली एमबीबीएस की क्लास*
प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी ने की सर्जरी, साथ में लाइव चली एमबीबीएस की क्लास*
प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी ने की सर्जरी, साथ में लाइव चली एमबीबीएस की क्लास*
प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी ने की सर्जरी, साथ में लाइव चली एमबीबीएस की क्लास*
प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी ने की सर्जरी, साथ में लाइव चली एमबीबीएस की क्लास*

गोरखपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में पहली बार पित्ताशय की पथरी की लाइव मिनिमल एंडोस्कोपिक सर्जरी की गई। यह सर्जरी प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी ने की। सर्जरी के दौरान एमबीबीएस के विद्यार्थियों की लाइव क्लास भी चली जिसमें डॉ. माहेश्वरी विद्यार्थियों को एंडोस्कोपिक सर्जरी की बारीकियां समझाते रहे।

एमजीयूजी का मेडिकल कॉलेज देश के उन चुनिंदा चिकित्सा संस्थानों में शामिल हो गया है, जहां लाइव सर्जरी हो रही है। इसके पहले नवम्बर 2024 में कैंसर की मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी (एमआरएम) सर्जरी लाइव की गई थी।

श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में हर माह एमपी बिरला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ. संजय माहेश्वरी का कैम्प लगता है। इस दौरान वह कई मरीजों की सर्जरी भी करते हैं। इस बार के कैम्प में उन्होंने मिनिमल एंडोस्कोपिक सर्जरी की, जिसे एमबीबीएस के विद्यार्थियों को लाइव क्लास के रूप में दिखाया गया। ऑपरेशन थिएटर से इस दौरान डॉ. माहेश्वरी विद्यार्थियों को सर्जरी की शुरुआत से अंत तक अपनाई जाने वाली सावधानियों को समझाते रहे।

सर्जरी में एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. नेहा, डॉ. चंद्रमोहन सिन्हा, ओटी स्टाफ दीपक, शुभ, आईटी टीम के रवि, सर्जरी उपकरण उपलब्ध कराने वाली कार्ल ज़ैस और एलन कंपनी के कर्मचारियों और हॉस्पिटल के अन्य कार्मिकों का सहयोग रहा।

डॉ. संजय माहेश्वरी ने बताया कि श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते उन्होंने एमबीबीएस के 150 विद्यार्थियों के लिए मिनिमल एंडोस्कोपिक सर्जरी की क्लास भी लाइव चलाई। इससे उन्हें पढ़ाई के शुरुआती दौर में ही सर्जरी से जुड़ी गहन जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि एमजीयूजी के कुलाधिपति, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा गोरखपुर को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं का हब बनाने की है। कार्य भी उसी विजन के अनुरूप हो रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में एमजीयूजी के हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी भी की जाएगी। एमजीयूजी के मेडिकल कॉलेज की इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. हरिओम, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. डीएस अजीथा आदि ने पूरी टीम को बधाई दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top