
गुवाहाटी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मशहूर सिंगर ज़ुबीन गर्ग के असामयिक निधन के एक माह पूरा होने के अवसर पर आज श्रद्धांजलि देने के लिए गुवाहाटी में विपक्षी पार्टियों की ओर से श्रद्धांजलि समारोह और न्याय रैली आयोजित की जा रही है।
यह आयोजन गुवाहाटी के लखीधर बोरा मैदान, दिघालीपुखुरी में होगा, जिसमें आम लोगों के साथ राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठन, सांस्कृतिक संगठन प्रतिनिधि और प्रशंसक इकट्ठा होंगे।
यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम कई राजनीतिक और सामाजिक ग्रुप मिलकर आयोजित कर रहे हैं, जिनमें असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सीपीआई (एम), सीपीआई, सीपीआई (एमएल), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (असम यूनिट), असम जातीय परिषद (एजेपी), रायजोर दल, आम आदमी पार्टी (आआपा), और तृणमूल कांग्रेस (असम यूनिट) आदि शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई के साथ सुप्रकाश तालुकदार, कनक गोगोई, विवेक दास, मिहिर नंदी, अखिल गोगोई, डॉ. भरेन चौधरी, लुरिनज्योति गोगोई, दुलु अहमद और अजीत कुमार भुइंया आदि शामिल होते हुए इसका नेतृत्व करेंगे।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार ज़ुबीन गर्ग का बीते 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया। उन्होंने राज्य की संस्कृति और संगीत विरासत पर एक अमिट छाप छोड़ी है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
