West Bengal

बांकुड़ा में अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में प्रतिबंधित आतिशबाज़ी जब्त

बांकुड़ा में प्रतिबंधित आतिशबाज़ी जब्त
बांकुड़ा में अवैध भारी  मात्रा में प्रतिबंधित आतिशबाज़ी जब्त
बांकुड़ा में अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बांकुड़ा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले दो दिनों में जिले के विभिन्न थानों की ओर से एक के बाद एक छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित और खतरनाक आतिशबाज़ी जब्त की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार , जिले के कई इलाकों में विभिन्न ब्रांडों और प्रकारों के अवैध पटाखे बड़ी मात्रा में भंडारित किए जा रहे थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष छापेमारी की। अभियानों के दौरान सैकड़ों किलो विस्फोटक सामग्री और कई तरह के उच्च ध्वनि वाले पटाखे बरामद किए गए।

बांकुड़ा जिला पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी त्योहारों — खासकर काली पूजा और दीपावली — के मद्देनज़र की गई है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित आतिशबाज़ी की बिक्री और उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल सरकारी रूप से स्वीकृत ग्रीन क्रैकर्स का ही उपयोग करें और अवैध पटाखों की बिक्री या भंडारण की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top