Chhattisgarh

धमतरी :अंगार मोती का विशाल धार्मिक मड़ई मेला 24 अक्टूबर को

मां अंगारमोती मंदिर गंगरेल।

धमतरी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंगार मोती ट्रस्ट गंगरेल में गत दिवस ट्रस्ट एवं ध्रुव गोंड समाज युवा प्रभाग की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में परंपरागत विधि-विधान अनुसार आयोजित होने वाले अंगार मोती मड़ई मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई।

रूढ़ी जन्य परंपरा के अनुसार, नि:संतान दंपत्ति एवं विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित माता-बहनें, भाई-बहनें मां अंगार मोती एवं मतवार डोकरा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मन्नत लेकर परम विधि में उपस्थित होते हैं। परंपरा के अनुसार दीपावली के प्रथम शुक्रवार यानी 24 अक्टूबर को 52 गांवों के देवी-देवता गंगरेल पहुंचकर विराजमान होते हैं। सिरहा, गायता एवं पुजारी के माध्यम से सेवा-अर्जी के पश्चात मां अंगार मोती एवं मतवार डोकरा के द्वारा पारण विधि संपन्न कराई जाती है। श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति का वचन दिया जाता है। बैठक की अध्यक्षता मां अंगार मोती ट्रस्ट अध्यक्ष जीवराखन मरई ने की। बैठक में आयोजन की सभी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। माता के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल, शौचालय, छाया व्यवस्था तथा लाइव प्रसारण की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा युवा संगठन को व्यवस्था संचालन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।माता के परिसर में विभिन्न समितियां गठित कर कार्य विभाजन भी किया गया।

बैठक में अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, गोंड समाज अध्यक्ष माधव सिंह ठाकुर, देवानंद नेताम, डालूराम ध्रुव, ओंकार नेताम, जयपाल ध्रुव, राधेश्याम नेताम, ललित ठाकुर, नरोत्तम ठाकुर, नारायण ध्रुव, ठाकुर राम नेताम, शशि ध्रुव, गीता ध्रुव, बोधन नेताम, वेदुराम ध्रुव, अखिलेश नेताम, बंटी मरकाम, दिग्विजय ध्रुव, युवराज सिंह, शत्रुघ्न नेताम, नरेंद्र नेताम, राजेंद्र कुमार, दीपक नेताम, चौहान कुंजाम, रोशन मरकाम, अर्जुन कोराम, मानसिंह मरकाम, भगत, मुख्य पुजारी श्री ईश्वर नेताम, सहयोगी तुलाराम मरकाम, नंदकिशोर नेताम सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top