CRIME

बलरामपुर : बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दस गिरफ्तार, ग्‍यारह मोटरसाइक‍िलें बरामद

बाइक बरामद।
गिरफ्तार आरोपित।

बलरामपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बसंतपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अलग-अलग जिलों और थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें औने-पौने दामों में बेच देता था। थाना प्रभारी जितेन्द्र सोनी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के कुल 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों की 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। बरामद वाहनों की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि, दिनांक 17 अक्टूबर को थाना प्रभारी बसंतपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि, ग्राम रूपपुर निवासी जगजीवन कुजूर और राजेश रवि चोरी की बाइक बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और जगजीवन कुजूर को एक लाल-काले रंग की पल्सर 150 सीसी बाइक (बिना नंबर) के साथ पकड़ा।

पहले तो आरोपित ने आनाकानी की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने बाइक चोरी की होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने वैध दस्तावेज मांगे तो आरोपित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। कड़ाई से पूछताछ में आरोपित जगजीवन कुजूर ने बताया कि, उसने चोरी की कई बाइकें बतौली, नकना, गोलू बादी, मंता बादी और अनिल पावले को बेची हैं। पुलिस ने तुरंत दबिश दी और जगजीवन की निशानदेही पर अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इन आरोपितों से पल्सर, अपाचे, आर 15, एचएफ डीलक्स और पैशन प्रो जैसी 11 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इन सभी बाइकें विभिन्न इलाकों से चोरी की गई थीं।

गिरफ्तार आरोपितो में जगजीवन कुजूर- रूपपुर, राजेश रवि-रूपपुर, सन्नी कुशवाहा-वाड्रफनगर, अनुराग यादव- बसंतपुर, सियाराम अगरिया- बसंतपुर, देवशरण-रूपपुर, शिवचरण -रूपपुर, राहुल प्रजापति-महेवा, संदीप अगरिया- बसंतपुर, रंजन विश्वकर्मा-अनपरा (सोनभद्र, उ.प्र.)शाम‍िल हैं।

सभी आरोपितों को आज शनिवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि, बसंतपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैले वाहन चोरी गिरोहों की रीढ़ टूट गई है। लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर पुलिस ने इस सफलता से बड़ा अंकुश लगाया है। पुलिस अब बरामद बाइकों के रजिस्ट्रेशन और चोरी के पुराने मामलों की कड़ियों को जोड़कर अन्य जिलों को भी सूचना भेज रही है, ताकि चोरी की हर बाइक अपने असली मालिक तक पहुंच सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top