Uttar Pradesh

सड़क हादसे में महिला की मौत

सड़क हादसे में महिला की मौत

–ट्रक ड्राइवर की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण

हमीरपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे जरिया थाना क्षेत्र के जमौडी डांडा ग्राम पंचायत में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला संपत अहिरवार की मौत हो गई। परिजनों ने इस दुर्घटना के लिए ट्रक ड्राइवर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

मृतका के पति नाथूराम चौधरी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक बालू भरने आया था। इसी दौरान चालक की लापरवाही से वाहन ने संपत अहिरवार को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। संपत अहिरवार अपने पीछे तीन विवाहित बेटे गजराज, दीपक और राहुल तथा नाति-नातिनों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर है।

सूचना मिलते ही तहसीलदार राममोहन कुशवाहा, चंडौत चौकी प्रभारी रमाकांत शुक्ला, थाना अध्यक्ष मयंक चंदेल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इलाके में खदान माफियाओं की मनमानी के चलते ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने मौके पर खदान संचालकों को बुलाने और कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक चालक की तलाश कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top