
बिश्वनाथ (असम), 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सतिया पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक लाख रुपये से अधिक मूल्य की नशीली सामग्री जब्त की और दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।
सतिया और बिश्वनाथ पुलिस की संयुक्त टीम ने मुदोई गांव में दीपांकर राजखोवा के घर पर अचानक छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने घर से 85 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान दीपांकर राजखोवा और सुरेन बोरा के रूप में हुई है। पुलिस दोनों आरोपितों से नशे की आपूर्ति नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
