Madhya Pradesh

सीहोरः कुबेरेश्वरधाम पर धनतेरस पर पांच क्विंटल मीठी बूंदी का लगाया भोग

कुबेरेश्वरधाम पर धनतेरस पर पांच क्विंटल मीठी बूंदी का लगाया भोग

सीहोर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर शनिवार को धनतेरस के पावन अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने हजारों श्रद्धालुओं के मध्य बाबा की आरती की। वहीं सुबह भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को यहां पर चलाए जा रहे निशुल्क भंडारे में करीब पांच क्विंटल से अधिक मीठी बूंदी का भोग लगाकर वितरण किया।

इस मौके पर विठलेश सेवा समिति के पंडित विनय मिश्रा ने बताया कि दीपावली के पावन अवसर पर होने वाली पूजा-अर्चना की विधि-विधान पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्तिक माह में पूर्ण निष्ठा और भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कार्तिक महीने में बड़े और मुख्य तीज-त्योहार पड़ते हैं। कार्तिक महीने की शुरुआत शरद पूर्णिमा से हो जाती है। इसके बाद करवा चौथ, धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, देव उठनी एकादशी आदि पर्व मनाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top