Uttar Pradesh

सिलेंडर लीकेज से लगी आग,छह झुलसे, दो गंभीर

प्रतीकात्मक चित्र

रायबरेली,18अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । सिलेंडर में लीकेज से शनिवार को एक घर में आग लग गई।जिससे एक किशोरी समेत पांच लोग झुलस गए। सभी को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज़ किया जा रहा है। हादसे में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के एक्साना गांव निवासी रोहित ने बताया कि शनिवार सुबह उनकी बहन काजल ने चाय बनाने के गैस चूल्हा जलाया। सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। हादसे में काजल व छोटी बहन साधना आग की चपेट में आ गईं। आवाज़ सुनकर राहुल, राजकुमार व रामा देवी उन्हें बचाने दौड़े, जिससे सभी आग में झुलस गए।

देखते ही देखते आग ने बाहर रखे छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद साधना, काजल समेत पांचों लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। साधना व काजल की हालत गंभीर बताई जा रही है। भदोखर थानाध्यक्ष राकेश चंद्र का कहना है कि घटना की जानकारी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top