
जोधपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर एमके आसेरी के मार्गदर्शन में धन्वन्तरि त्रयोदशी के पावन अवसर पर आज संजीवनी आयुर्वेद चिकित्सालय में भगवान धन्वन्तरि पूजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अखिलेश कुमार पीपल, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) चन्दन सिंह, पूर्व कुलसचिव प्रो. (डॉ.) गोविंद सहाय शुक्ल, डीन फैकल्टी आयुर्वेद प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा, संजीवनी आयुर्वेद चिकित्सालय के अधीक्षक प्रो. (डॉ.) गोविंद गुप्ता, एवं उपाधीक्षक प्रो. (डॉ.) ब्रह्मानंद शर्मा मंचासीन रहे। मीडिया प्रभारी प्रो. दिनेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं सभी संकाय सदस्यों ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना कर समस्त मानव जाति के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. (डॉ.) चन्दन सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान धन्वन्तरि आयुर्वेद के जनक हैं तथा आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान का प्रत्येक कर्म उनके आशीर्वाद से संपन्न होता है। कुलसचिव अखिलेश कुमार पीपल ने अपने उद्बोधन में सभी को धन्वन्तरि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए आयुर्वेद के उत्थान में समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. (डॉ.) गोविंद गुप्ता ने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, नर्सिंग कर्मियों तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सौरभ अग्रवाल ने किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
