
कठुआ, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कठुआ में धनतेरस के त्योहार को लेकर बाजारों में काफी चहलपहल रही। शनिवार को धनतेरस पर बर्तनों और स्वर्णकारों की दुकानों में ग्राहकों का तांता लगा रहा। लोगों ने मनपसंद बर्तनों और आभूषणों की खरीदारी की, जिससे दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कराहट आई।
धनतेरस और दीपावली को लेकर जिला कठुआ के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दुलहन की तरह सजा दिया है। दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाने के लिए लाइट्स और अन्य सजावटी सामग्री का उपयोग किया गया है। शनिवार को विशेष तौर पर गहने और बर्तनों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इसके अलावा कुछ लोगों ने धनतेरस पर मोटरसाइकिल, कार और अन्य कीमती सामान की खरीदारी की। दुकानदार विक्की धमालिया, अश्विनी शर्मा, अंकुश ने बताया कि धनतेरस उनके लिए हमेशा शुभ होता है और इस बार भी उन्हें अच्छी बिक्री की उम्मीद है। बर्तनों के विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को आकर्षक लुक दिया है और नए डिजाइन के बर्तन पेश किए हैं। सुनारों ने भी अपनी दुकानों को लाइट्स से सजाया है। धनतेरस के त्योहार से न केवल दुकानदारों को बल्कि स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को भी लाभ होता है। इस त्योहार के दौरान आर्थिक गतिविधियों में तेजी आती है और लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं। लोगों का मानना है कि धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ होता है और इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। इसीलिए लोग धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन और अन्य कीमती सामान की खरीदारी करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
