
जोधपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेल यात्रियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जीआरपी जोधपुर ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया है। पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों के खोए 170 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
यह विशेष अभियान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (रेलवे) भूपेंद्र साहू और पुलिस महानिरीक्षक (रेलवे) राघवेंद्र सुहास के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर सतनाम सिंह के निर्देशन में चलाया गया। अभियान की निगरानी वृताधिकारी जीआरपी जोधपुर संदीप सिंह द्वारा की गई।
अभियान 17 सितंबर से 20 नवंबर तक चलाया जा रहा है। अब तक की कार्रवाई में जिला जीआरपी जोधपुर के अधीनस्थ 10 थानों की विशेष टीमों ने सीअईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल ट्रेस किए और उन्हें अनब्लॉक करवाया। सोलह अक्टूबर तक 170 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक ट्रेस और बरामद कर लिए गए, जिन्हें आज उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया गया।
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा जीआरपी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आने वाले दिनों में इस अभियान को और प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
