Maharashtra

मालाड में गोदाम में लगी आग

मुंबई, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुंबई के मालाड पूर्व में शनिवार को एक गोदाम में आग लग गई। इस ङादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

मालाड पूर्व के पाथवाड़ी इलाके के संजय नगर के पिंपरीपाड़ा झोपड़पट्टी में लगी थी। इससे अफरा-तफरी मच गई और आग तेजी से फैल गई। गोदाम में लकड़ी और प्लायवुड जैसे सामान थे। इससे आग भड़क गई। मुंबई महानगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही फौरन दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया। आग बिजली के तारों, उपकरणों, स्टील के रैक, अलमारियां, लकड़ी के फर्नीचर, विभिन्न प्रकार की मशीनरी, एमएस फ्रेम वाले लॉफ्ट, विभिन्न प्रकार की फिल्म शूटिंग सामग्री, सजावटी सामग्री, प्लाईवुड के स्टॉक, विभिन्न प्रकार की डेयरी व्यापार सामग्री, कार्यालय फाइलें और दस्तावेज, एसी शीट, एमएस शीट, विभिन्न प्रकार के पंखे, कंप्यूटर और उसके सहायक उपकरण आदि तक सीमित थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top