Haryana

हरियाणा में ग्राम सभा के लिए पंचायताें काे चाय खर्च देगी सरकार

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार ने दीपावली के अवसर पर प्रदेश की ग्राम पंचायतों को तोहफा दिया है। अब ग्राम सभा की बैठकों में जलपान पर खर्च पंचायत फंड से किया जा सकेगा। सरकार ने इसके लिए चार हजार रुपये की सीमा तय की है।

बैठक के दौरान अगर पंचायत लोगों के लिए चाय और नाश्ता परोसती है, तो उसका खर्च अब मान्य होगा – जेब से देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, यह अनुमति हरियाणा पंचायती राज एक्ट-1994 की धारा 44 और वित्त, बजट, लेखा व कर नियम 1996 के नियम 14 के तहत दी गई है। आदेश में कहा गया है कि हर ग्राम पंचायत अब ग्राम सभा की हर बैठक में 4,000 रुपये तक का व्यय वैध रूप से कर सकती है।

विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने इस संदर्भ में आदेश दिए हैं। इस फैसले की जानकारी राज्य के सभी उपायुक्तों, जिला परिषद अधिकारियों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों और ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारियों को भेजी है। उन्हें कहा है कि वे इस आदेश को सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचाएं और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि यह कदम भले छोटा लगे, लेकिन इसका असर बड़ा होगा। पहले कई बार ग्राम सभा की बैठकों में लोगों की कम भागीदारी होती थी क्योंकि बैठकों में कोई व्यवस्था नहीं होती थी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top