पानीपत, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत के गांव लुहारी में शनिवार को खेत में काम करते समय एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय बलवान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
परिजनों ने बताया कि बलवान सिंह सुबह प्रतिदिन की तरह खेतों में फसल की सिंचाई करने गए थे। उन्होंने खेत में सबमर्सिबल चलाने की कोशिश की। इसी दौरान अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गया। हादसा इतना तेज था कि बलवान सिंह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पडा। खेत में काम कर रहे मजदूरों ने जब उन्हें गिरते देखा तो तुरंत दौड़कर पहुंचे। उन्होंने बिजली की आपूर्ति बंद कराई और परिजनों को सूचना दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक बलवान सिंह की मौत हो चुकी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
