Jharkhand

धनतेरस पर लोहरदाग में लोगों ने की 35 करोड रुपए की खरीदारी

फोटो. सोना चांदी की दुकान में लगी भीड़

लोहरदगा, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

जिला में धनतेरस के मौके पर शनिवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। घर में लक्ष्मी का प्रवेश हो और धनतेरस के इस त्योहार पर शुभ मुहूर्त में क्या महिलाएं, क्या पुरुष, क्या बच्चे, क्या वृद्ध महंंगाई पर आस्था रहा भारी और चीजों की जमकर बिक्री हुई। लोहरदगा के मुख्य पथ हो या बरवाटोली, पावरगंज, शास्त्री चौक, महावीर चौक, अग्रसेन पथ, गुदरी बाजार या फिर गांव टोला, मुहल्ले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। सोना चांदी के आभूषण हो या बिस्किट या फिर ईट लोगों ने आर्थिक सुरक्षा के नाम पर भी अच्छी खासी खरीदारी की।जिले में इस बार शहरी लोगों की तुलना में ग्रामीण लोगों ने अधिक खरीदारी की। इस दौरान टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, पीतल के बर्तन,फर्नीचर, दीया, रंगोली, कागज के सजावटी फूल, थर्माकोल के घरकुंडा, झाड़ू, धनिया, कमलगटटा, कौड़ी, हल्दी, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, मोबाइल, मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, कांच के बर्तन, ओवन , कुक, स्टील सेट, अपनों को गिफ्ट के लिए मिठाई, बच्चों के साइकिल, करंज तेल, सरसों तेल, रूई, फूलों के झालर की खरीदारी करते लोग देखे गए। धनतेरस के दौरान हर कोई कुछ ना कुछ लेकर घर की ओर जा रहा था। वहीं धनतेरस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त भी देखी गई। एक अनुमान के मुताबिक पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगभग 30 से 35 करोड रुपए की खरीदारी लोहरदगा जिले में की गई। वहीं लोहरदगा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंंड इंडस्ट्री के सदस्य संजय बर्म्मन कहते हैं कि ग्रामीणों ने जिस तरह से इस त्यौहार पर खरीदारी में उत्साह दिखाया है वह जिले के लिए समृद्धि का शुभ संकेत है।

————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top