HEADLINES

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा से पकड़ी हेरोइन और आइस ड्रग्स

बीएसएफ द्वारा बरामद हेराेइन

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सर्च ऑपरेशन चलाकर फिरोजपुर और अमृतसर सीमावर्ती क्षेत्र से हेरोइन व आइस ड्रग्स बरामद की है।

बीएसएफ ने शनिवार को जानकारी दी कि बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर फिरोजपुर के गांव टिंडीवाला के पास खेतों से 602 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसी प्रकार अमृतसर के अंतर्गत आते गांव बहिनी राजपूतां में 3.675 किलोग्राम आइस ड्रग्स बरामद की गई। इस बीच बीएसएफ ने रोडनवाला खुर्द के पास तलाशी के दौरान पीले रंग के टेप में लिपटी एक पिस्तौल बरामद की है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top