Haryana

हिसार : सर्विस एक्ट लागू नहीं किया तो अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ करेगा आंदोलन : ओमवीर यादव

मुख्य प्रशासक(एचआर) को ज्ञापन सौंपते अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के पदाधिकारी।

हिसार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत

कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में

हेड ऑफिस हिसार में मुख्य प्रशासक (एचआर) रजनीश गर्ग को ज्ञापन सौंपकर सर्विस एक्ट

को लागू करवाने की मांग उठाई।

संगठन के प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने शनिवार काे बताया कि बैठक

बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। बैठक में मुख्य प्रशासक ने बताया कि सर्विस एक्ट के लिए सभी कर्मचारियों की

लिस्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही हेड ऑफिस द्वज्ञक्रा लिस्ट जारी कर दी जाएगी और

निगम के अन्य सभी सर्कलों की लिस्ट एक सप्ताह के अंदर जारी कर दी जाएगी। संगठन ने इसके

लिए मुख्य प्रशासक का आभार जताया। इस दौरान संगठन ने मुख्य प्रशासक को एक नोटिस भी

दिया कि अगर 28 अक्तूबर तक सर्कलों की लिस्ट जारी नहीं हुई तो 29 अक्तूबर को अनुबंधित

विद्युत कर्मचारी संघ हेड ऑफिस पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top