
नाहन, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देश सहित सिरमौर जिला में भी दीपावली को लेकर तैयारियां चली हुई है और बाजार आकर्षक तरिके से सजाये गए हैं। शनिवार को धन तेरस श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है और भगवान धन्वंतरि को नमन भी किया जा रहा है। आज से दीपावली उत्सव भी आरम्भ हो गया है और आज धनतेरस पर बाजार को विशेष तौर पर सजाया गया है। खासकर ज्वेलर्स की दुकानों को बहुत आकर्षक बनाया गया है और तरह तरह के आकर्षक गहने, सिक्के आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। धन तेरस पर बाजारों में खासी भीड़ उमड़ रही है और लोग सोने व् चांदी की खरीदारी कर रहे हैं। इसके इलावा आज के दिन बर्तन इत्यादि खरीदने की भी प्रथा है। लोग बर्तन इत्यादि भी खरीद रहे हैं।
नाहन के ज्वैलर अधिदेव ने बताया कि आज धन तेरस पर लोग बढ़चढ़कर सोने, चांदी के आभूषणों, सिक्कों की खरीद कर रहा हैं और दीवाली को लेकर नए व् आकर्षक बजट वाले आभूषण रखे गए हैं और लोग खरीददारी कर रहे हैं।
पंडित बाबू राम शर्मा ने बताया कि आज धन तेरस है और दीवाली महा उत्सव शुरू हो गया है और इसमें माता लक्ष्मी, भगवान गणेश व कुबेर की पूजा का विशेष महत्व रहता है और इस दिन स्वर्ण, चांदी बर्तन, झाड़ू खरीदने को शुभ माना जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
