मुंबई, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुंबई के मालाड इलाके में स्थित पिंपरीपाड़ा इलाके में शनिवार को दोपहर में कबाड़ (भंगार )के गोदाम में आग लगने से हडक़ंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर में मालाड स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। धीरे -धीरे गोदाम में लगी आग ने आसपास के करी १५ से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की भनक लगते ही सभी दुकानदारों में हडक़ंप मच गया और सभी ने तत्काल दुकानों से दूर चले गए, जिससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन भंगार की गोदाम में भारी मात्रा में लकड़ी की प्लाई, ज्वलनशील पदार्थ और अन्य लकड़ी का सामान है, इसलिए आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है। लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
