HimachalPradesh

प्रदेश के सभी जिलों के आपदा प्रभावितों को ‘विशेष राहत पैकेज दे सरकार’: भाजपा

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा

शिमला, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार इस वर्ष आई प्राकृतिक आपदा को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही हुई, लेकिन सरकार ने राहत और पुनर्वास के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के आपदा प्रभावितों को ‘विशेष राहत पैकेज देने का राज्य सरकार से आग्रह किया है।

रणधीर शर्मा ने शनिवार को कहा कि इस साल की आपदा में कोई भी जिला अछूता नहीं रहा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 1736 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 7000 से अधिक मकान आंशिक रूप से टूटे हैं। लगभग 8000 पशुशालाएं ध्वस्त हुईं, 300 लोगों की मौत हुई और करीब 50 लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी तबाही के बावजूद प्रदेश सरकार की लापरवाही साफ झलकती है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में जब ऐसी ही भयंकर आपदा आई थी, तब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरे प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की थी, जिसके तहत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 7 लाख और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 1 लाख रुपये की सहायता दी गई थी। मगर इस बार सरकार ने केवल मंडी जिला के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की, जिससे अन्य जिले वंचित रह गए हैं।

भाजपा नेता ने मांग की कि इस बार की आपदा में प्रभावित सभी जिलों को विशेष राहत पैकेज के दायरे में लाया जाए और प्रभावितों को शीघ्र राहत प्रदान की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता—राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी—में से कोई भी आपदा प्रभावितों से मिलने नहीं आया, जबकि भाजपा नेताओं ने इस कठिन समय में संवेदनाएं व्यक्त कीं और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

रणधीर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावितों के लिए 1500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और एसडीएमएफ के माध्यम से कुल 1038 करोड़ रुपये की राशि हिमाचल को मिल चुकी है, लेकिन राज्य सरकार अब तक इस राशि का सही उपयोग नहीं कर पाई है।

उन्होंने कहा कि आज भी कई जगह सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है, पेयजल योजनाएं ठप हैं और कुछ गांवों में बिजली तक नहीं पहुंची है। यह दर्शाता है कि कांग्रेस सरकार आपदा प्रबंधन को लेकर लापरवाह है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही पूरे प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज घोषित नहीं किया, तो भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top