
हरिद्वार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रानीपुर कोतवाली पुलिस ने तमंचे के साथ एक अन्दरजनपदीय शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक चैन का टुकड़ा व बाइक बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक 16 सितम्बर को प्रशान्त राय पुत्र यदुनाथ राय निवासी एच-125 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर 14 सितम्बर को अज्ञात बाइक सवार द्वारा शिवालिक नगर सामुदायिक केन्द्र के पास मार्निंग वॉक कर रही उनकी माता के गले से झपट्टा मारकर सोने की चैन छीनकर फरार हो जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में रानीपुर पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीमों ने काफी प्रयास के बाद देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर भाईचारा ढाबा सलेमपुर नहर पटरी से आरोपित रवि खत्री पुत्र मनोज खत्री निवासी राजबिहार नियर फुटबाल ग्राउण्ड जगजीतपुर थाना कनखल, हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक चैन का टुकडा, एक तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया।
पूछताछ पर रवि खत्री ने बताया कि वह स्मैक नशे का आदी है और नशे के शौक को पूरा करने के लिए ही उसने चैन छीनने की घटना को अंजाम दिया था। बताया कि उसी दिन सुबह ज्वालापुर शंकर आश्रम के पास एक व्यक्ति का मोबाइल फोन भी छीना था। छीनी गयी चैन का एक टुकडा व छीने गये मोबाइल फोन को अपने साथी आकाश खत्री पुत्र मुकेश खत्री निवासी ग्राम सफियाबाद थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा को 40 हजार रूपये में बेच दिया था। पुलिस प्रकाश में आये आरोपित आकाश खत्री की तलाश कर रही है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
