
फरीदाबाद, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में एक शर्मनाक मामला सामने आया, जहां एक युवक महिला वार्ड में घुस गया और खाली पड़े बेड के पास खड़े होकर पेशाब कर दिया। यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। युवक की हरकत देखकर वहां मौजूद महिला और मरीज शर्मसार हो गए। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर अस्पताल के स्टाफ को बुलाया। अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज मनीष ने बताया कि पहली मंजिल पर महिला वार्ड है, जहां ऑपरेशन के बाद महिलाओं को रखा जाता है, उस महिला वार्ड में एक युवक को पकड़ा गया है, जो बेड के पास अनुचित हरकत कर रहा था। जब वह मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उस युवक को पकड़ रखा था। युवक के शरीर पर कोई शर्ट नहीं थी, उसने केवल पैंट पहनी हुई थी और वह नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम करण बताया और कहा कि वह दिल्ली के पास मदनपुर खादर इलाके का रहने वाला है। उसने बताया कि वह ‘प्रणाम विकास समिति’ में काम करता है, लेकिन वह सिविल अस्पताल में किस उद्देश्य से आया था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस को शक है कि युवक नशे में था। महिला वार्ड में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि युवक अचानक अंदर आया और कोने में जाकर पेशाब करने लगा। जब महिलाओं ने उसे रोका, तो उसने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने स्टाफ को बुलाकर उसे पकड़वाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक अस्पताल में कैसे घुसा और क्या उसका किसी मरीज से कोई संबंध था। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक नशे में था और बिना अनुमति अस्पताल परिसर में घुस गया था।
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
