सोनीपत, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सोनीपत
पुलिस ने देवड़ू रोड पर राजेंद्र की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गुलशाद
और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। राजेंद्र पर चाबी, पाने और ईंटों से हमला किया गया
था। शनिवार को अदालत ने गुलशाद को जेल भेज दिया, जबकि नाबालिग को सुधार गृह भेजा गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवड़ू
गांव के राकेश ने पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर की देर शाम उसके भाई राजेंद्र ई-रिक्शा
लेकर देवड़ू रोड पर ठेके के पास गया था। वहां गुलशाद और एक अन्य लड़के ने पुरानी रंजिश
के कारण उनसे मारपीट की। राकेश मौके पर पहुंचे, तो राजेंद्र शहर की ओर जा रहे थे। गुलशाद
और नाबालिग ने मोटरसाइकिल पर उनका पीछा किया और रिक्शा के आगे बाइक अड़ा दी। गुलशाद
ने चाबी व पाने से राजेंद्र के सिर पर कई वार किए, जबकि नाबालिग ने ईंटों से हमला किया।
राकेश ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो गुलशाद ने उन्हें भी धमकी दी। हमले के बाद दोनों
आरोपित भाग गए। राकेश और उनके भतीजे समीर ने राजेंद्र को सरकारी अस्पताल सोनीपत पहुंचाया,
जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। पीजीआई में चिकित्सकों ने राजेंद्र को
मृत घोषित कर दिया।
थाना
सेक्टर-27 के प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुलशाद और नाबालिग को हिरासत
में लिया। गुलशाद पर पहले से शस्त्र अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज हैं। शनिवार को दोनों
को अदालत में पेश किया गया, जहां गुलशाद को जेल और नाबालिग को जुवेनाइल होम भेजा गया।
पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
