Jharkhand

मेकॉन में 53 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

रक्‍तदान श‍िविर में जुटे मेकॉन कर्मी समेत अन्‍य

रांची, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मेकॉन रांची कार्यालय परिसर में शुक्रवार को राज अस्पताल के सहयोग से मेकॉन एग्ज़िक्यूटिव्ज़ एसोसिएशन और इस्पात अस्पताल की ओर से रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया। इसमें 53 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। यह कार्यक्रम अमित राज, निदेशक (तकनीकी), मेकॉन और जयंत कुमार झा, निदेशक (वाणिज्यिक), मेकॉन की गरिमामयी उपस्थिति में शुरू किया गया।

इस दौरान मेकॉन कर्मचारियों ने बडी संख्या में इस नेक कार्य में हिस्सा लिया। कर्मियों ने पूरे मन से अपनी सक्रियता दिखाई। रक्त्दान शि‍वि‍र में मेकॉन एग्ज़िक्यूटिव एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, महासचिव अभय कुमार ने अपेक्षित सहयोग किया और कार्यक्रम को बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए सभी कर्मचारियों काे प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top