
धमतरी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।छत्तीसगढ़ के धमतरी के इंडोर स्टेडियम में नगरीय निकाय क्लस्टर अंतर्गत नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा 17 अक्टूबर को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 450 से अधिक खिलाड़ियों ने आठ व्यक्तिगत एवं तीन समूह प्रतियोगिता में खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
युवाओं में खेल के प्रति उत्साह जगाने, ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति विकसित करने और फिट इंडिया मूवमेंट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को शहर के आमातालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में नगरीय निकाय स्तर पर सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया गया। इस खेल महोत्सव में 14 से 24 वर्ष आयु वर्ग के बालक – बालिका एवं महिला – पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न व्यक्तिगत एवं समूह खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें व्यक्तिगत खेल गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, बैडमिंटन, 100 एवं 400 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़ एवं समूह खेल वालीबाल, खो-खो और कबड्डी खेल में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं। खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। जीत और हार खेल का हिस्सा है। इससे प्रेरित होकर आगे बढ़े, सफलता जरूर मिलेगी। इस दौरान निगम स्पीकर कौशल्या देवांगन, जल सभापति अखिलेश सोनकर, पार्षद कुलेश सोनी, बीईओ लीलाधर चौधरी, एसडीएम एवं जिला खेल अधिकारी, पीयूष तिवारी, उपायुक्त पीसी सार्वा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अकीला देवदास, अतिरिक्त तहसीलदार कंवर, सहायक खेल अधिकारी जेपी देव, खिलेंद्र साहू, राजकुमार सिन्हा सहित स्कूल के व्यायाम शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा