
धमतरी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कायाकल्प योजना अंतर्गत 17 अक्टूबर को जिला अस्पताल रायपुर की टीम ने जिला अस्पताल धमतरी का सहकर्मी मूल्यांकन किया। जिसमें पांच सदस्यीय स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने यहां की सभी स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर मूल्यांकन किया।
कायाकल्प योजना 2025 – 26 के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों का सहकर्मी मूल्यांकन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला अस्पताल रायपुर की पांच सदस्यीय टीम जिला अस्पताल धमतरी का सहकर्मी मूल्यांकन करने पहुंची। जिसमें जिला अस्पताल रायपुर के सिविल सर्जन डा एस के भंडारी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा व्ही के झा, माइक्रोबायोलाजिस्ट डा जश्मी चंद्राकर, अस्पताल सलाहकार डा मिथिलेश सोनबेर एवं फार्मासिस्ट ग्रेड – दो सरस्वती धृतलहरे ने जिला अस्पताल धमतरी के सभी वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। इसके आधार पर आठ बिंदुओं में मूल्यांकन कर नंबर दिए गए। यह मूल्यांकन 100 अंक का है।
रायपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, आयुष विंग, डिलीवरी वार्ड, गहन चिकित्सा शिशु कक्ष, टीकाकरण कक्ष, आपरेशन कक्ष सहित सभी वार्डों में भ्रमण कर सभी आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी ली गई। इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा यू एल कौशिक, जिला अस्पताल धमतरी के सिविल सर्जन डा अरुण कुमार टोंडर, डीपीएम डा प्रिया कंवर, आरएमओ डा तेजस शाह, डा आदित्य सिन्हा, डा राकेश साहू, डा रविकिरण शिंदे, डा गुरुशरण साहू, सलाहकार गिरीश कश्यप, मेट्रन पार्वती नेताम सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।जानकारी के अनुसार आठ सुविधाओं के आधार पर सहकर्मी मूल्यांकन हुआ है।
कायाकल्प योजना अंतर्गत चयनित जिला अस्पताल धमतरी में आठ बिंदुओं पर सहकर्मी मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें अस्पताल का रखरखाव, स्वच्छता और स्वास्थ्य, समर्थित सेवाएं, कचरा प्रबंधन, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण, स्वच्छता संवर्धन, अस्पताल की बाउंड्री, पर्यावरण अनुकूल सुविधा के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
