Chhattisgarh

सक्ती जिले में एसीबी की कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रंगे हाथों गिरफ्तार

सक्ती जिले में ACB की कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते BMO रंगे हाथों गिरफ्तार

कोरबा /सक्ती, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के डभरा ब्लॉक में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेंद्र कुमार पटेल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई बीएमओ कार्यालय के बाबू उमेश कुमार चंद्रा की शिकायत पर की गई।

वार्ड नंबर 12 डभरा निवासी उमेश कुमार चंद्रा, जो बीएमओ कार्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ हैं, ने 6 अक्टूबर 2025 को एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि यात्रा भत्ता बिल की राशि 81 हजार रुपए का भुगतान पहले ही किया जा चुका था, लेकिन बीएमओ राजेंद्र कुमार पटेल ने उसके एवज में 32,500 रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसमें से 16,500 रुपये पहले ही दिए जा चुके थे और शेष 16,000 रुपये की और मांग की जा रही थी।

शिकायत की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। इसके बाद टीम ने आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। तय मोलभाव के अनुसार बीएमओ ने 15,000 रुपये रिश्वत लेने पर सहमति जताई। शुक्रवार को प्रार्थी को रकम लेकर भेजा गया और जैसे ही बीएमओ ने अपने कार्यालय में पैसे लिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने आरोपी से रिश्वत की राशि 15,000 रुपये बरामद कर ली। आरोपी बीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top