RAJASTHAN

स्लीपर बस में आग से जान गवाने वालों को श्रद्धांजलि

Photo 1

जैसलमेर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जैसलमेर में पिछले मंगलवार को घटित हृदयविदारक घटना, जिसमें एक चलती प्राइवेट स्लीपर बस में आग लगने से 22 यात्रियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई व कई जलने से घायल हो गये जिससे पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। इस भीषण हादसे में अपनी जान गँवाने वाले सभी लोगों की स्मृति में शुक्रवार को हनुमान सर्किल के पास गाँधी दर्शन के आगे भाजपा की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

कार्यक्रम में दो मिनट के मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना से की गई। इसके पश्चात उपस्थित जनों ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह हादसा समाज के लिए एक गहरी पीड़ा लेकर आया है। प्रशासन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े सुरक्षा मानक अपनाने की अपील की गई। मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया की श्रद्धांजली सभा में भाजपा के अधिकारी और सदस्यो के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।अंत में सभी ने मिलकर मृत आत्माओं की शांति और परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top