Uttar Pradesh

जीपीएस मैपिंग का काम शुरू, जल्द किया जाएगा भूमि अधिग्रहण

जीपीएस मैपिंग का काम शुरू, जल्द किया जाएगा भूमि अधिग्रहण

–कानपुर से कबरई तक ग्रीन फील्ड हाईवे काशुरू होगा निर्माण कार्य

हमीरपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कानपुर से कबरई तक बनने वाले ग्रीन फील्ड हाईवे का एनएचएआई ने शुक्रवार को जीपीएस मैपिंग का कार्य शुरू कराया है। इस कार्य के पूर्ण होने के उपरांत हमीरपुर जिले मे किसानों की भूमि को अधिग्रहण करके मुआवजा दिया जाएगा।

इसके उपरांत मई तक इसका निर्माण शुरू होगा। कानपुर से कबरई तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फोरलेन ग्रीन फील्ड हाईवे को स्वीकृत प्रदान की है। स्वायल टेस्टिंग के बाद अब एनएचएआई ने जीपीएस मैपिंग कार्य राजस्व कर्मियों को साथ लेकर शुरू किया है।

एनएचएआई के सहायक अभियंता नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जीपीएस मैपिंग कार्य पूर्ण होने के बाद किसानों की भूमि का अधिग्रहण करके मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद मई तक इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष किसान चिन्हित कृषि भूमि पर फसलें उगा सकते हैं। क्योंकि मार्च तक निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद नहीं है। कस्बे के अलावा इंगोहटा आदि मौजों में जीपीएस मैपिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। आगे की ओर कार्य चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top