Uttar Pradesh

सरयू आरती का सरयू घाट पर बनेगा कीर्तिमान

सरयू आरती का सरयू घाट पर रिहर्सल
सरयू आरती का सरयू घाट पर रिहर्सल

-जिला प्रशासन एवं नगर निगम के साथ वशिष्ठ फाउंडेशन की पहल

-21 सौ मातृशक्ति, छात्र व वंचित समाज के लोग करेंगे मां सरयू की आरती

-1151 लोगों की सरयू आरती का पिछले साल बना था विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरयू तट पर आरती घाट पर धनतेरस की संध्या काल दिव्य नजारा दिखेगा। यहां 21 सौ मातृ शक्तियां, संस्कृत के विद्यार्थी एवं वंचित समाज के लोग मां सरोवर की आरती कर इतिहास रचेंगे। पिछली बार 1151 लोगों ने सामूहिक रूप से सरयू की आरती कर वर्ल्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।

सरयू तट पर इस आरती का आयोजन जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग से वशिष्ठ फाउंडेशन कर रहा है। 18 अक्टूबर की शाम 5 बजे होने वाले इस आयोजन की तैयारी को वशिष्ठ फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतिम रूप दिया जा रहा है। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी आयोजन को भव्यता को प्रदान करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। वशिष्ठ फाउंडेशन की सचिव श्रीमती राजलक्ष्मी तिवारी ने बताया कि आरती घाट पर आरती स्थल को 11 जोन में विभाजित किया गया है। नयाघाट से लक्ष्मण घाट की ओर विस्तारित आरती स्थल के प्रत्येक जोन में 200 प्रतिभागियों को खड़े होकर आरती करने की सुविधा होगी।

उन्होंने बताया कि अयोध्या के सभी सामाजिक संगठनों से मातृशक्ति, संस्कृत के विद्यार्थी और वंचित समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जो वैदिक विचारों के बीच आरती करेंगे। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे दीपदान कर कल होने वाले कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास भी किया गया।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top